¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | भावेश ने प्रार्थना को रुलाया, सीमा ने रौनक को सुनाई खरी-खोटी! | 01 April | Zee TV

2025-04-01 12 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में बड़ा ड्रामा! भावेश की हरकतों से प्रार्थना दुखी होकर रो पड़ती है, जबकि वह सीमा को अपनी अच्छी छवि दिखाने की कोशिश करता है। दूसरी ओर, मयंक रौनक की शादी रद्द करवाने की बात करता है। इस बीच, रौनक की कार से उछले कीचड़ से सीमा नाराज हो जाती है और उसे ताना मारती है कि वह प्रार्थना से दूर रहे। अब सवाल ये है – क्या रौनक और प्रार्थना फिर भी करीब आ पाएंगे?